त्योहार या छुट्टियों के मौके पर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोगों की तादाद बढ़ जाती है. ऐसे में भारतीय रेलवे खास ट्रेनों का इंतजाम करता है.
अब गर्मियों की छुट्टियों का वक्त आ रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. Railway देशभर में 217 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.
इससे लोगों को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से अपने गांव आने-जाने में परेशानी न हो.
रेलवे की ओर से यह समर स्पेशल ट्रेनें उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे समेत सभी जोन ने चलाई जाएंगी.
सबसे ज्यादा ट्रेनें दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा संचाचित की जाएंगी, जिनकी तादाद 69 होगी.
इसके अलावा दक्षिण मध्य रेलवे ने भी 48 गाड़ियां चलाने का ऐलान किया है.
इनके अलावा अन्य जोन ने भी ट्रेनों का ऐलान किया है. सब मिलाकर ये 217 ट्रेनें कुल 4010 फेरे लगाएंगी, पूरी डिटेल्स नीचे जानिए.