25 March 2023 By: Aajtak.in

कपड़ों या बालों में लग गई है Chewing Gum? तुरंत ऐसे हटाएं

च्युइंग गम को चबाने के बाद हमेशा किसी पैकेट में रैप करके डस्टबिन में फेंकना चाहिए.

कई लोग च्युइंग गम खाने के बाद इसे इधर उधर फेंक देते हैं जिस वजह से वह कभी लोगों के कपड़ो में चिपक जाती है तो कभी बालों में.

कपड़ों और बालों में लगी च्युइंग गम को अच्छी तरह से छुटाना नामुमकिन सा लगता है. अगर आपके साथ ऐसा हो गया है तो कुछ हैक्स अपनाकर आप आसानी से च्युइंग गम को हटा सकते हैं.

Pic Credit: Getty Images

बालों को नुकसान पहुंचाए बिना अगर आप देसी घी लगाकर बालों से च्युइंग गम को हटाएंगे तो वह आसानी से हट जाएगी और आपके बाल भी नहीं टूटेंगे.

अगर कपड़ों पर चूइंग गम चिपक गई है तो उस जगह विनेगर डालकर थोड़ी देर बाद छुटाएं. आपका काम बन जाएगा.

Pic Credit: Getty

बर्फ को एक कपड़े में लपेटकर च्युइंग गम लगे बालों पर रगड़ें. इसकी ठंडक से च्युइंग गम सख्त हो जाता है, और बालों से आराम से निकल जाता है.

Picture Credit: twitter