Renault: आज खरीदें कार, 2022 में करें पेमेंट! 

By: Pooja Saha Pic Credit: Renault India 22nd September 2021

अगर बड़ी कार लेने की सोच रहे हैं और फिलहाल EMI भरने के पैसे नहीं हैं तो फिर आप Renault India की इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. 

आप Renault कोई भी कार अभी खरीदकर 2022 में भुगतान कर सकते हैं. फ्रेंच ऑटोमेकर ने अपनी 10वीं सालगिरह पर यह ऑफर दिया है. 

Buy now, Pay in 2022 स्कीम के तहत अभी कार खरीदने पर 6 महीने तक EMI टालने की सुविधा दी जा रही है. 


अगर आप 30 सितंबर से पहले 7-सीटर कार Renault Triber खरीदते हैं तो मॉडल के हिसाब से कई तरह की अन्य छूट भी पा सकते हैं. 

2020 मॉडल ट्राइबर की खरीदारी पर कुल 60 हजार रुपये बचा सकते हैं, जिसमें 25 हजार का कैश डिस्काउंट, 25 हजार एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये कॉरपोरेट बेनिफिट्स हैं.


ट्राइबर का इंजन 70 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसा फीचर भी है. 


2021 मॉडल ट्राइबर खरीदने पर 50 हजार रुपये तक बचा सकते हैं. जिसमें कैश डिस्काउंट 15 हजार रुपये, 25 हजार एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये कॉरपोरेट बेनिफिट्स हैं. 

ट्राइबर पर 75 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है. साथ ही 49,999 रुपये के गिफ्ट बाउचर दिए जा रहे हैं. 

रेनॉ ट्राइबर कम कीमत में शानदार फीचर्स की एक बेहतरीन कार है. इसकी भारत में शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये है. रेनॉ की गाड़ियों पर ये ऑफर्स 30 सितंबर, 2021 तक ही मान्य है.

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...