पहले से और दमदार और स्टाइलिश हुई 'बुलेट', देखें नया अवतार 

Pic Credit: Royal Enfield By: Pooja Saha By: Pooja Saha 2nd September 2021

आम लोगों के बीच ‘बुलेट’ नाम से मशहूर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की नई जेनरेशन लॉन्च हो चुकी है. 

फैंस के लिए खुशखबरी है कि इसके इंजन में ‘बुलेट’ की जानी-पहचानी दमदार आवाज को बरकरार रखा गया है.

हेडलैंप डिजाइन, फ्यूलटैंक, मडगार्ड, कलर कॉम्बिनेशन और डिस्क ब्रेक तक में क्लासिक लुक को रिफ्रेश किया गया है. 

हल्के क्लच और नए गियरशिफ्ट के साथ चौड़े टायर इसकी राइड को पहले से कहीं ज्यादा स्मूद बनाते हैं. 

नई क्लासिक 350 में ‘डांसिंग नीडल’ वाले एनालॉग मीटर को LCD डिस्प्ले वाले डिजिटल मीटर के साथ पेश किया है. 

हैंडल बार पर एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है जो मोबाइल से लेकर, GoPro कैमरा इत्यादि को चार्ज करने के काम आता है. 

इसमें 349 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन है. ये 20bhp की मैक्सिमम पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

ये स्पोक और एलॉय दोनों वर्जन में उपलब्ध होगा. इसमें सिंगल और डुअल चैनल एबीएस ब्रेक सिस्टम उपलब्ध है. 

नई Royal Enfield Classic 350 को कंपनी ने 5 कलर स्कीम में लॉन्च किया है और कुल 11 कलर कॉम्बिनेशन उतारे हैं. 

इसकी कीमत 1.84 लाख रुपये से शुरू होती है. सबसे अधिक कीमत क्रोम फिनिश की है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 2.15 लाख है.

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...