एडवेंचर बाइकिंग पसंद करने वालों की पहली पसंद Royal Enfield जल्द ही एक नया इतिहास लिखने जा रही है.
कंपनी अपनी Royal Enfield Himalayan से दक्षिणी ध्रुव को फतह करने की कोशिश करने जा रही है.
Royal Enfield दक्षिणी ध्रुव की इस यात्रा को दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से 26 नवंबर 2021 को शुरू करेगी.
इसके बाद लेवरेट ग्लेशियर होते हुए रॉस आइस शेल्फ से दक्षिणी ध्रुव पहुंचने की कोशिश होगी. इसमें Arctic Trucks मदद करेंगी.
आयशर मोटर्स लिमिटेड के एमडी सिद्धार्थ लाल का कहना है कि अनोखी खोज और एडवेंचर Royal Enfield के डीएनए में शामिल है.
Royal Enfield Himalayan को दक्षिणी ध्रुव तक ले जाने के लिए कंपनी ने दो चरण में इसकी टेस्टिंग की थी.
कंपनी ने Royal Enfield Himalayan में जरूरी बदलाव किए हैं जिससे ये बर्फ पर दौड़ लगाने में सक्षम हो.
Royal Enfield Himalayan से दक्षिणी ध्रुव को फतह करने का इतिहास दो जांबाज लिखेंगे.
इनमें से एक कंपनी के सीनियर इंजीनियर-प्रोडक्ट डेवलपमेंट डीन कॉक्सन हैं. वहीं दूसरे संतोष विजय कुमार हैं, जो कंपनी के राइड एंड कम्युनिटी लीड हैं.
कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही Meteor 350 और एडवेंचर टूरर Himalayan की कीमतों में 5 हजार रुपये तक का इजाफा किया है.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन खरीदने पर ग्राहकों को अब 2.10 लाख रुपये से 2.18 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक कीमत देनी होगी.
हिमालयन के ग्रेनाइट ब्लैक वेरिएंट के लिए अब 2,18,273 रुपये कीमत देनी होगी, जो पहले 2,13,273 रुपये में मिलती थी.
पाइन ग्रीन वेरिएंट की कीमत भी 2,13,273 रुपये से बढ़कर अब 2,18,273 रुपये हो गई है.
रॉक रेड वेरिएंट के लिए अब 2,14,529 रुपये चुकाने होंगे, पहले इसकी कीमत 2,09,529 रुपये थी. लेक ब्लू वेरिएंट की कीमत 2,09,529 रुपये से बढ़कर 2,14,529 रुपये हो गई है.
ग्रेनाइट ग्रे वेरिएंट की कीमत 2,10,784 रुपये है, जिसकी कीमत पहले 2,05,784 रुपये थी. मिराज सिल्वर की कीमत भी बढ़कर 2,10,784 रुपये हो गई.