रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर भारत में अपनी मोटरसाइकिल्स की कीमतों में इजाफा किया है.
दो महीने के अंदर दूसरी बार कीमतों में इजाफा किया गया है. इससे पहले जुलाई में कीमतें बढ़ाई गई थीं.
कंपनी ने Meteor 350 और एडवेंचर टूरर Himalayan की कीमतों में 5 हजार रुपये तक का इजाफा किया है.
ये बढ़ोतरी मीटियॉर के सभी कलर और वेरिएंट पर लागू होगी. अब ग्राहक को फायरबॉल के लिए एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये चुकानी होगी.
वहीं, स्टेलर के लिए 2.05 लाख और सुपरनोवा के लिए 2.15 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन खरीदने पर ग्राहकों को अब 2.10 लाख रुपये से 2.18 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक कीमत देनी होगी.
हिमालयन के ग्रेनाइट ब्लैक वेरिएंट के लिए अब 2,18,273 रुपये कीमत देनी होगी, जो पहले 2,13,273 रुपये में मिलती थी.
पाइन ग्रीन वेरिएंट की कीमत भी 2,13,273 रुपये से बढ़कर अब 2,18,273 रुपये हो गई है.
रॉक रेड वेरिएंट के लिए अब 2,14,529 रुपये चुकाने होंगे, पहले इसकी कीमत 2,09,529 रुपये थी. लेक ब्लू वेरिएंट की कीमत 2,09,529 रुपये से बढ़कर 2,14,529 रुपये हो गई है.
ग्रेनाइट ग्रे वेरिएंट की कीमत 2,10,784 रुपये है, जिसकी कीमत पहले 2,05,784 रुपये थी. मिराज सिल्वर की कीमत भी बढ़कर 2,10,784 रुपये हो गई.