रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार अपने क्रूजर बाइक से पर्दा उठा दिया है.
कंपनी ने इटली में चल रहे मोटरसाइकिल शो में Super Meteor 650 को पेश किया है.
लोग इसके लुक और डिज़ाइन के फैन हो गए हैं. कंपनी ने इसके कुछ डिटेल्स को भी साझा किया है.
इसमें 648cc क्षमता का ट्विन इंजन है जो कि 47PS की पावर और 52.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
बाइक में आकर्षक अलॉय व्हील्स के साथ ही ट्यूबलेस टायर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी दिया गया है.
इस बाइक का कुल वजन 241 किलोग्राम है. इसमें 15.7 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसे 3.5 लाख से 4 लाख रुपये की कीमत के बीच पेश किया जा सकता है.
नई बाइक को इंडियन मार्केट में अगले साल के मध्य तक बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है.