रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित क्रूजर बाइक Super Meteor 650 को लॉन्च कर दिया है.
तीन अलग-अलग वेरिएंट में आने वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.49 लाख रुपये तय की गई है.
ये बाइक तीन कलर वेरिएंट्स में है. इसके एंट्री लेवल (Astral) यानी सबसे सस्ता वेरिएंट सिंगल टोन कलर (ब्लैक, ब्लू और ग्रीन) में आता है, जिसकी कीमत 3.49 लाख रुपये है.
वहीं मिड-स्पेक्स वेरिएंट (Interstellar) को ग्रे और ग्रीन डुअल टोन कलर में पेश किया गया है जिसकी कीमत 3.64 लाख रुपये तय की गई है.
टॉप वेरिएंट (Celestial) में कंपनी ने कुछ एक्सेसरीज को भी शामिल किया है, जैसे कि फ्रंट विंडस्क्रीन, टूअरिंग सीट, पिलन बैकरेस्ट. इसकी कीमत 3.79 लाख रुपये है.
इस बाइक में 650 ट्वीन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 47hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के लिए बड़ा एक्सेसरीज पैकेज भी ऑफर कर रही है, इसके अलावा कस्टमाइजेशन का भी विकल्प मिलता है.
इस बाइक का कुल वजन 241 किलोग्राम है और इसमें 15.7 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है.
कंपनी ने नई सुपर मेट्योर 650 की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है और 1 फरवरी से इस बाइक कह डिलीवरी शुरू करने की योजना है. बाकी डिटेल्स नीचे जानें.