कल से होंगे 5 बड़े बदलाव...जानना है जरूरी

By: Deepak Chaturvedi 30 November 2022

कल से साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने वाला है, जो कई बड़े बदलाव लेकर आएगा.

ये बदलाव आपकी वित्तीय सेहत पर असर डाल सकते हैं. इसलिए इन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.

1 दिसंबर से ATM से कैश निकालने का तरीका बदल सकता है, तो रसोई के बजट में चेंज दिख सकता है.

पहली तारीख से होने वाले ऐसे ही पांच बदलावों पर नजर डालते हैं, जो आपको प्रभावित करने वाले होंगे.

1- एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी हो सकते हैं. हर महीने के पहले दिन इसकी कीमत संशोधित होती है. 

2- पेंशनभोगियों के पास लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का आज आखिरी दिन है. कल ये नहीं हो सकेगा.

3- RBI रिटेल यूज के लिए 1 दिसंबर से Digital Rupee का पायलट लॉन्च करेगा.

4- ठंड बढ़ने से ट्रेनों के टाइम-टेबल में चेंज दिख सकता है. कोहरे के दौरान ये बदलाव ज्यादा दिखते हैं.

5- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एटीएम पर OTP आधारित कैश ट्रांजैक्शन रूल लागू हो सकता है. 

इसके अलावा दिसंबर में 13 दिन का बैंक हॉलिडे रहेगा. आरबीआई ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.