05 April, 2022

बिना डेबिट कार्ड के निकालें SBI एटीएम से पैसे


अगर आपको एटीएम से कैश निकालना है और आपके पास डेबिट कार्ड या ATM नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके लिए आपके पास YONO App का होना जरूरी है. 

Pic credit: SBI

आप देश के किसी भी कोने में रहकर बिना कार्ड के SBI के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अपने फोन में YONO App को डाउनलोड करें और लॉगिन करें.

Pic credit: SBI

होम पेज पर जाएं और योनो कैश के ऑप्शन को चुनें.

Pic credit: SBI

अब एटीएम वाले सेक्शन पर क्लिक करते हुए जितना पैसा निकालना है उतना भर दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब आपको इसमें 6 अंकों का पिन बनाना होगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

यह पिन आपके योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर पर आ जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब एटीएम पर योनो कैश के विकल्प पर क्लिक करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको 6 अंकों का पिन डालना होगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

जैसे ही प्रोसेस पूरा होगा आपको कैश मिल जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram
युटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More