अगर आपको एटीएम से कैश निकालना है और आपके पास डेबिट कार्ड या ATM नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.
इसके लिए आपके पास YONO App का होना जरूरी है.
आप देश के किसी भी कोने में रहकर बिना कार्ड के SBI के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.
अपने फोन में YONO App को डाउनलोड करें और लॉगिन करें.
होम पेज पर जाएं और योनो कैश के ऑप्शन को चुनें.
अब एटीएम वाले सेक्शन पर क्लिक करते हुए जितना पैसा निकालना है उतना भर दें.
अब आपको इसमें 6 अंकों का पिन बनाना होगा.
यह पिन आपके योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर पर आ जाएगा.
अब एटीएम पर योनो कैश के विकल्प पर क्लिक करें.
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको 6 अंकों का पिन डालना होगा.
जैसे ही प्रोसेस पूरा होगा आपको कैश मिल जाएगा.