Liger Mobility ने ऑटो एक्सपो में दुनिया की पहली ऑटो-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया.
पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत जल्द ही बिक्री के लिए भी लॉन्च किया जाएगा.
स्कूटर में ऑटो बैलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल है, जो कि ऑर्टिफिशियल इंटीलिजेंस (AI) बेस्ड तकनीक है.
इस तकनीक के पीछे मूल रूप से जायरोस्कोपिक प्रिंसिपल ऑफ फिजिक्स का सिद्धांत काम करता है.
इससे ये स्कूटर स्थिर रहते हुए भी इस इस्तेमाल किए गए कई सेंसर्स की मदद से अपनी जगह पर खड़ा रहता है.
Liger X सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक का रेंज देगी: Liger X+ 100 किलोमीटर तक का रेंज देगी.
हायर वेरिएंट में डिटैचेबल बैटरी दिया जा रहा है, जिसे आप बाहर निकाल कर घर या ऑफिस कहीं भी चार्ज कर सकते हैं.
इस स्कूटर की अन्य खूबियां विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें.