चांदी के गहने दिखने में काफी आकर्षक और सुंदर लगते हैं. चेन, अंगूठी आदि ज्वेलरी के अलावा इसके बर्तन और ना जाने कितनी चीजें आती हैं.
चांदी के गहने सुंदर तो लगते हैं लेकिन लगातार पहनने पर कुछ महीनों में यह काले पड़ जाते हैं.
चांदी के गहनों को चमकाने के लिए लोग सुनार के पास जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने काले चांदी के गहने घर पर ही चमका सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
सबसे पहले एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर चांदी के सामान को कुछ देर के लिए पानी में डाल दें.
पानी में पड़े चांदी के गहनों को एल्यूमीनियम फॉयल या कपड़े से रगड़ दीजिए. थोड़ी ही पानी में पड़े रहने के बाद आप गहने चमके हुए बाहर निकलेंगे.
आप चाहे तो 1 कप गर्म पानी और आधा कप बेकिंग सोडा डालकर इसका पेस्ट बना सकते हैं.
इस पेस्ट को चांदी के गहनों पर लगाइए और ब्रश से रगड़कर साफ कर लीजिए. आप गहने चमक जाएंगे.