25 March 2023 By: Aajtak.in

चुटकियों में चमकाएं चांदी के बर्तन और ज़ेवर, ये है तरीका

चांदी के बर्तन और गहने कुछ समय बाद ही काले पड़ना शुरू हो जाते हैं.

चांदी की चमक को वापस लाने के लिए कई लोग सुनार की दुकान पर उनपर पॉलिश करवाते हैं या साफ करवा लेते हैं.

अपने चांदी के जे़वर और बर्तनों की चमक को बरकरार रखने के लिए आप इन्हें घर पर ही आसानी से साफ कर सकते हैं.

एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें फिर चांदी के बर्तनों या गहनों को इस पानी में डाल दें. 

इसके बाद फॉयल पेपर से इन्हें रगड़े. आप देखेंगे कि आपके चांदी के बर्तन और गहने चमक जाएंगे.

डिटर्जेंट के पानी में गहने या बर्तन को भिगोइए. थोड़ी देर बाद ब्रश से रगड़कर साफ कर लीजिए. आप इसमें विनेगर भी मिला सकते हैं.

बर्तन या गहने के ऊपर टोमैटो सॉस डालकर ब्रश से रगड़ दीजिए. आपकी चांदी चमक जाएगी.

टोमैटो सॉस की जगह आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

चांदी को हैंड सैनिटाइजर में भिगोकर रखने के बाद रगड़ने से भी आपका काम बन सकता है.