16 December 2021

इस SUV ने मचाई धूम, 6 महीने में 20 हजार बुकिंग

Pic credit: skodaindia

Skoda Kushaq ने इंडियन मार्केट में धूम मचा रखी है.

Pic credit: skodaindia

कंपनी ने अपनी India 2.0 स्ट्रैटेजी के तहत इस एसयूवी को लॉन्च किया था.

Pic credit: skodaindia

महज 6 महीने के अंदर इसकी 20,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं. 

Pic credit: skodaindia

कंपनी का कहना है कि स्टोर्स या शोरूम के बढ़ने से इसकी सेल में इजाफा हुआ है.

Pic credit: skodaindia

2020 में कंपनी के देशभर में महज 38 स्टोर थे जो अब बढ़कर 70 तक पहुंच गए हैं.

Pic credit: skodaindia

कंपनी ने Skoda Kushaq को 1.0 लीटर और 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है.

Pic credit: skodaindia

यह गाड़ी आपको 3 तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन देती है.

Pic credit: skodaindia

इस गाड़ी में 10 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले कनेक्टिविटी, सी-टाइप यूएसबी पोर्ट्स, वायरलैस चार्जिंग पैड की सुविधाएं मौजूद है.

Pic credit: skodaindia

 वहीं इसकी कीमत 10.49 लाख रुपये से लेकर 17.59 लाख रुपये के बीच रखी गई है.

Pic credit: skodaindia
यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More