इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एक नई कार सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
Microlino नाम के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को देख लोग चौंक रहे हैं.
देखने में यह एक छोटी सी कार लगती है लेकिन कंपनी का कहना है कि यह कार नहीं है.
कार इतनी पॉपुलर होती जा रही है कि इसके बाजार में उतरने से पहले ही 30 हजार रिजर्वेशंस हो चुकी हैं.
Microlino स्विस डिजाइन इलेक्ट्रिक व्हीकल है. देखने में ये कार जैसा है लेकिन इसे कार और मोटरबाइक के बीच में रखा गया है.
यह कार से बहुत ज्यादा कम स्पेस लेती है लेकिन कार की तरह ही चारों ओर से कवर्ड है.
इस आकर्षक इलेक्ट्रिक व्हीकल का वजन केवल 535 किलो है और रेंज 230 किलोमीटर तक है.
खास बात है कि यह 90km/h तक की स्पीड से दौड़ सकती है। इसके बेस मॉडल में 115 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है.