कई पौधे ऐसे होते हैं जो आपकी घर की सजावट के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हैं.
ऐसा ही एक पौधा है स्नेक प्लांट. इसे लगाने से घर की खूबसूरती बढ़ने के साथ हवा भी शुद्ध होती है.
स्नेक जिसे संसेविया ट्रिफ़सिआटा भी कहा जाता है, मुख्य रूप से एशिया और अफ्रीका का पौधा है.
इसे हमेशा हरे दिखने वाले तलवार के आकार के पत्तों के लिए पहचाना जाता है.
स्नेक प्लांट घर में लगाने का सबसे ज्यादा फायदा ये है कि ये घर के अंदर की हवा को शुद्ध करता है.
इस पौधे की खास बात यह है कि ये रात में कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदल सकता है.
स्नेक प्लांट्स घर से जहरीले वायु प्रदूषकों को हटाने में मदद करते हैं.
स्नेक प्लांट CO2, बेंजीन, फॉर्मलाडिहाइड, ज़ाइलिन और टोल्यूनि सहित कैंसर पैदा करने वाले प्रदूषकों को हवा से कम करते हैं.
स्नेक प्लांट का ख्याल आसानी से रखा जा सकता है. स्नेक प्लांट दोनों धूप और छांव में अच्छे से पल सकते हैं.
इनको बहुता ज्यादा पानी की जरूरत भी नहीं होती है. इसका मतलब है कि अगर आप इन्हें रोज पानी नहीं भी देंगे तो ये अच्छे से बड़े हो सकेंगे.