घर का 'एयर प्यूरीफायर' बन जाएगा यह पौधा!

8 March, 2022

कई पौधे ऐसे होते हैं जो आपकी घर की सजावट के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram


ऐसा ही एक पौधा है स्नेक प्लांट. इसे लगाने से घर की खूबसूरती बढ़ने के साथ हवा भी शुद्ध होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्नेक जिसे संसेविया ट्रिफ़सिआटा भी कहा जाता है, मुख्य रूप से एशिया और अफ्रीका का पौधा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसे हमेशा हरे दिखने वाले तलवार के आकार के पत्तों के लिए पहचाना जाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्नेक प्लांट घर में लगाने का सबसे ज्यादा फायदा ये है कि ये घर के अंदर की हवा को शुद्ध करता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस पौधे की खास बात यह है कि ये रात में कार्बन डाइऑक्साइड  को ऑक्सीजन में बदल सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्नेक प्लांट्स घर से जहरीले वायु प्रदूषकों को हटाने में मदद करते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्नेक प्लांट CO2, बेंजीन, फॉर्मलाडिहाइड, ज़ाइलिन और टोल्यूनि सहित कैंसर पैदा करने वाले प्रदूषकों को हवा से कम करते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्नेक प्लांट का ख्याल आसानी से रखा जा सकता है. स्नेक प्लांट दोनों धूप और छांव में अच्छे से पल सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इनको बहुता ज्यादा पानी की जरूरत भी नहीं होती है. इसका मतलब है कि अगर आप इन्हें रोज पानी नहीं भी देंगे तो ये अच्छे से बड़े हो सकेंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram