बेहद सस्ता सोना खरीदने का मिल रहा मौका 

By: Pooja Saha 30th August 2021

भारतीय रिजर्व बैंक की Sovereign Gold Bond स्कीम की सीरीज-6 सोमवार से खुल गई है. 

इस बार जन्माष्टमी के मौके पर सोने में निवेश का ये एक अच्छा मौका है. जानें ये पिछली बार से कितना सस्ता है. 

Sovereign Gold Bond सीरीज-6 स्कीम 30 अगस्त से 3 सितंबर के लिए खुली है. 

इसके लिए बांड 7 सितंबर को अलॉट किए जाएंगे. पहले जान लीजिए कि SGB होता क्या है? 

RBI ने नवंबर 2015 में Sovereign Gold Bond स्कीम शुरू की थी.

RBI भारत सरकार की ओर से हर वित्त वर्ष में इसकी कई सीरीज जारी करती है. 

हर सीरीज के लिए उस समय के सोने के दाम के अनुरूप गोल्ड बांड का दाम तय किया जाता है. 

RBI ने सीरीज-6 SGB के लिए 4,732 रुपये प्रति ग्राम का रेट तय किया है. 

अगर आप इस बांड को डिजिटल पेमेंट करके खरीदते हैं तो ये आपको 50 रुपये और सस्ता यानी 4,682 रुपये प्रति ग्राम का पड़ेगा. 

RBI ने सीरीज-5 के बांड का दाम 4,790 रुपये प्रति ग्राम था. इस तरह इस बार गोल्ड बांड का दाम 58 रुपये प्रति ग्राम कम है. 

ऐसे में अगर आप 10 ग्राम गोल्ड बांड खरीदते हैं तो आपके 580 रुपये बचेंगे. 

डिजिटल पेमेंट से खरीदने पर आपको 1 तोला सोना 1,080 रुपये कम का पड़ेगा. 

कोई भी एक बार में 1 ग्राम से शुरू करके कुल 4 किलो मूल्य के बराबर बॉन्ड खरीद सकता है. 

SGB का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल होता है, जबकि 5 साल का लॉक-इन पीरियड है. 

अगर आपको उससे पहले इसे भुनाना है तो आप इसे स्टॉक मार्केट में ट्रेड कर सकते हैं. 

इस बांड पर आपको 2.5% का ब्याज मिलता है, साथ में बांड भुनाने के वक्त जो सोने का मूल्य होता है उसके हिसाब से दाम मिलता है.

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...