कपिल जैन एमबीए के बाद मुंबई के एक मल्टीनेशनल कंपनी में 17 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर काम करते थे.
कोटा के रहने वाले कपिल 5 साल पहले मुंबई से घर लौट आए और उन्होंने यहां पर गुलाब की खेती करने का मन बनाया.
कपिल खेती करना चाहते थे. हालांकि, अपने चाचा से प्रेरणा लेकर कपिल ने गुलाब जल का प्लांट लगाने की योजना बनाई.
कपिल ने 2018 में कोटा में किराए की फैक्ट्री में रोज वॉटर का प्लांट लगा लिया. हालांकि, वह किसानों से गुलाब खरीदते और गुलाब जल तैयार करते थे.
बाद में उन्होंने खुद ही अपने खेत में गुलाब की खेती करने की योजना बनाई और अपने गांव के 3 बीघा जमीन पर 2019 में गुलाब की खेती शुरू कर दी.
कपिल 4 साल से लगातार गुलाब की पैदावार कर रहे हैं और गुलाब जल तैयार कर रहे हैं. अब उनका सालाना टर्नओवर 15 लाख का है.
कपिल जैन 9 बीघा में गुलाब की खेती कर रहे हैं. उनके पास तीन ड्रायर है. वह ऑनलाइन व्यापार भी करते हैं. ऑर्डर लेते हैं .उनका माल कई शहरों में जाता है.