गर्मी-हीटवेव के बीच घर से निकल रहे हैं बाहर? अपने बैग में जरूर रखें ये चीजें

By Aajtak.in

22, May 2023

तपती धूप और लू के बीच काम के लिए घर से बाहर निकलना हमारी मजबूरी है.

भीषण गर्मी बीमार कर सकती है. इसीलिए कोशिश करें कि घर से बाहर निकलते वक्त आप अपने बैग हर जरूरी चीज रखें.

गर्मी में लू के कारण चेहरा थका हुआ दिखने लगता है साथ ही चेहरे पर ऑयल जम जाता है.

ऐसे में अपने बैग में हमेशा वेट वाइप्स रखें. इससे चेहरा साफ करने पर आप पसीने और बदबू से निजात पा सकेंगे.

गर्मी में बॉडी काफी जल्दी डिहाइड्रेट होती है. बैग में पानी से भरी बोतल रखना कभी ना भलें.

धूप से बचने के लिए सनग्लासेस बेहतर ऑप्शन है. बैग में इन्हें भी कैरी करें. हो सके तो अपने साथ एक छाता भी रखें.

सीधी धूप से सनबर्न हो सकता है इसीलिए हमेशा अपने साथ एक स्कार्फ रखें.

हो सके तो अपने साथ ग्लूकोज़ भी रखें.

स्किन को जलने से बचाने के लिए आप बैग में गुलाब जल और सनस्क्रीन क्रीम भी रख सकते हैं.