Suzuki का स्कूटर लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स

By: Sachin Dhar Dubey 19 November 2021


सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने इंडियन मार्केट में अपना नया स्कूटर Suzuki Avenis लॉन्च किया है.

कंपनी ने इसे 125cc के पेट्रोल इंजन के साथ ही लॉन्च किया है और ये BS-6 के अनुरूप है.

Suzuki Avenis को कंपनी ने काफी स्पोर्टी लुक दिया है. इसका डिजाइन बहुत हद तक TVS NTorq को चुनौती देता है.

इसमें हैंडल पर हैडलैंप की जगह फ्रंट बॉडी के सेंटर पर दी गई है जो कहीं ना कहीं NTorq की तरह है. 

Suzuki Avenis में 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. 

ये 8.7 hp की मैक्सिमम पावर और 10Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इस स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर को पांच डुअल टोन शेड में लॉन्च किया है. 

कंपनी ने Suzuki Avenis को कनेक्टेड फीचर्स से लैस बनाया है. इसमें पूरी तरह से डिजिटल मीटर होगा जो ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाएगा. 

इस पर आपको अपने व्हाट्सएप, एमएमएस और मिस कॉल अलर्ट मिलते रहेंगे. 

यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...