बाथरूम, रसोई या घर के अन्य हिस्सों में लगे नल के जरिए घर में पानी की सप्लाई की जाती है.
धीरे-धीरे करके नल गंदे होने शुरू हो जाते हैं जिसकी वजह से नल के ऊपर काले धब्बे नजर आते हैं.
अगर नल से आ रहा पानी खारा है तो आस-पास सफेद नमक की परत और काई जम जाती है.
बाकि चीजों की तरह नल को चमकदार बनाए रखने के लिए उसे साफ करना भी जरूरी है. आइए जानते हैं कैसे-
नल को साफ करने के लिए गर्म पानी की मदद लीजिए. नल पर गर्म पानी डालिए और ऊपर से डिर्टेजेंट लगाकर हल्का रगड़ दीजिए.
डिर्टेजेंट से गदंगी जब हल्का गलना शुरू हो जाए उसके बाद स्क्रब से रगड़ दीजिए. आपका नल चमक जाएगा.
स्क्रब की जगह आप टूथब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
एक बाउल में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच विनेगर डालकर पेस्ट तैयार कीजिए, फिर इसे नल के कोने-कोने पर लगा दीजिए.
ब्रश की मदद से नल साफ करके पानी से धो लीजिए. आपका नल चमक जाएगा. हफ्ते में एक बार ऐसे सफाई करना ही काफी है.