12 Jan, 2023
By: Ashwini Kumar
इलेक्ट्रिक Harrier, रेसिंग Altroz! ऑटो एक्सपो में टाटा ने किया कमाल
ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में भारतीय कंपनी टाटा ने कुल 12 वाहन और कॉन्सेप्ट्स पेश किए हैं.
इनमें SIERRA इलेक्ट्रिक और Avinya जैसे कॉन्सेप्ट ने लोगों को खूब ध्यान आकर्षित किया.
इसके अलावा देश की पहली ऑल-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक एयसूवी, Harrier EV ने अपने बोल्ड, पावरफुल और इंटेलिजेंट लुक से वाहवाही लूटी.
Tata Avinya तीसरी जेनरेशन के आर्किटेक्चर पर निर्मित प्योवर इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट है. जिसे कंपनी ने एक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है.
Tata Curvv को रेगुलर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें एसयूवी की मजबूत बॉडी के साथ कूपे स्टाइल स्लोपी डिज़ाइन दिया गया है.
टाटा Punch अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. अब कंपनी ने इसके सीएनजी वेरिएंट को पेश किया है,
कंपनी ने परफॉर्मेंस कार लवर्स के लिए अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz के नए ऑल्ट्रोज़ रेसर रेसिंग वर्जन को भी पेश किया है.
कंपनी ने अपनी मौजूदा एसयूवी हैरियर के नए इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया है. सभी गाड़ियों की डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.
Click Here