Tata Motors ने एक के बाद एक नई कार बाजार में लॉन्च कर फोर व्हीलर व्हीकल सेगमेंट में तहलका मचा दिया है.
Pic Credit: Tata MotorsNexon और Safari जैसी गाड़ियों की बढ़ती पॉप्यूलेरिटी की वजह से ये देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Tata Motors के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं.
Pic Credit: Tata Motorsफेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट को लेकर एक आंकड़ा शेयर किया है.
Pic Credit: Tata Motors2020 के मुकाबले इस साल टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर 4.5% बढ़ा है.
Pic Credit: Tata Motorsजबकि Hyundai Motors की बाजार हिस्सेदारी मामूली तौर पर 0.67% घटी है.
Pic Credit: imouniroy Instagram Pic Credit: Hyundai MotorsTata Motors ने पिछले कुछ समय में अपने आपको री-इमेजिन करते हुए पूरे पोर्टफोलियो को बदल दिया है.
Pic Credit: Tata Motorsहाल ही में लॉन्च Tata Punch ने 20 दिन के अंदर ही देश की Top 10 Selling SUV में जगह बना ली थी.
Pic Credit: Tata MotorsNexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है.
Pic Credit: Tata Motors