11 May, 2022

सिंगल चार्जिंग में 437 Km चलेगी टाटा की यह कार!

टाटा मोटर्स ने अपनी ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी मैक्स लॉन्च की है. 

Pic credit: tata motors website

इस कार की खूबी यह है कि यह एक बार चार्ज करने के बाद 437 किमी तक चल सकेगी. 

Pic credit: tata motors website

इतना ही नहीं इस कार में कंपनी ने पुराने मॉडल के मुकाबले 30 नए फीचर भी दिए हैं. 

Pic credit: tata motors website

रेगुलर चार्जिंग में 6.5 घंटे लगेंगे. 50kW चार्जर से 56 मिनट में 0-80% तक चार्ज हो जाएगी.

Pic credit: tata motors website

इस कार में मौजूदा टाटा नेक्सन ईवी से 33% अधिक ज्यादा बैटरी कैपेसिटी है. 

Pic credit: tata motors website

ये कार 0-100 किमी की रफ्तार महज 9 सेकेंड में पकड़ लेती है. टॉप-स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है. 

Pic credit: tata motors website

इसकी शुरुआती कीमत 17.74 लाख रुपये है जबकि टॉप मॉडल 19.24 लाख रुपये में मिलेगा. 

Pic credit: tata motors website

इस कार में 3 ड्राइविंग मोड-इको, सिटी और स्पोर्ट मिलेंगे. कार में कुल 48 कनेक्टेड कार फीचर मिलेंगे. 

Pic credit: tata motors website

इस कार को कंपनी ने 3 रंग में लॉन्च किया है.  कार स्टैंडर्ड डुअल टोन में आएगी. इस पर 8 साल की वारंटी मिलेगी.

Pic credit: tata motors website
यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More