By: Sachin Dhar Dubey 17 November 2021

Maruti Celerio या Tata Tiago में कौन बेहतर? 


छोटी कारों के सेगमेंट में लॉन्च हुई नई Maruti Celerio की मार्केट में सीधी टक्कर कई कारों से है. 


लेकिन इस समय Tata Tiago उसकी प्रमुख प्रतिद्वंदी है.

यहां हम Maruri Celerio और  Tata Tiago की तुलना कर रहे हैं.

 Celerio में कंपनी 1.0 लीटर का K10C तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दे रही है. 

वहीं Tata Tiago में 1.2 लीटर का Revetron तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है. 

Celerio का इंजन 65.7 bhp की मैक्स पॉवर और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

वहीं Tiago का इंजन 84.4 bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Maruti Celerio के बारे में कंपनी का दावा है कि वह देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी वाली कार है.

यह एक लीटर पेट्रोल में 26.68 किलोमीटर का माइलेज देती है.

जबकि Tata Tiago करीब 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

 वहीं अगर फ्यूल टैंक का साइज देखा जाए तो Celerio में 32 लीटर और Tiago में 35 लीटर टैंक है.


Maruti Celerio की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.94 लाख रुपये तक जाती है.


वहीं Tata Tiago का प्राइस 4.99 लाख रुपये से शुरू होकर 7.04 लाख रुपये तक है. 

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...