साल 2022 में इंडियन मार्केट में कई सारी कारें लॉन्च होने वाली हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसमें पेट्रोल, सीएनजी कार से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक के कई मॉडल शामिल हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइन कारों की लॉन्चिंग एक-एक करके जनवरी से ही शुरू हो जाएगी.
Pic Credit: imouniroy InstagramCNG सेगमेंट में Maruti, Hyundai को टक्कर देने के लिए Tata जनवरी में ही अपनी Tiago और Tigor का सीएनजी वैरिएंट ला रही है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके अलावा Tata Pucnch को भी सीएनजी वैरिएंट में लाने का विचार किया जा रहा है.
Pic Credit: imouniroy Instagramजनवरी 2022 में ही Audi Q7 का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च होने की उम्मीद है. ये अब पेट्रोल इंजन में आ सकती है.
Pic Credit: imouniroy InstagramKia India 2022 की पहली तिमाही में कंपनी अपनी 7-सीटर कार Kia Carens लॉन्च कर सकती है.
Pic Credit: imouniroy InstagramSkoda Auto India भी 2022 में अपनी सेडान कार Slavia को लॉन्च करेगी. कंपनी को इस सेगमेंट से भी बड़ी उम्मीद है.
Pic Credit: imouniroy Instagram
साल 2022 में BMW की Mini India अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Mini Cooper SE लॉन्च करेगी.
ये सिंगल चार्ज में 270 किमी तक चलेगी.
Pic Credit: imouniroy Instagram