अक्सर बजट की कमी की वजह से लोगों को मजबूरी में पुरानी कार खरीदनी पड़ती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस दौरान पुरानी कार खरीदते समय कार के एक्सटीरियर, इंटीरियर के अलावा अन्य पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिए.
Pic Credit: imouniroy Instagramयहां हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जो आपको पुरानी कार खरीदने से पहले जरूर ध्यान रखनी चाहिए.
Pic Credit: imouniroy Instagramकार के बाहरी हिस्से पर आप डेंट पड़ने, पेंट उखड़ने की जांच जरूर करें.
Pic Credit: imouniroy Instagramछोटे-मोटे स्क्रैच देखकर बिफरें नहीं, लेकिन बड़े डेंट को नज़रअंदाज भी नहीं करें.
Pic Credit: imouniroy Instagramकार के इंटीरियर को चेक कर लें कि सीटें ठीक हों, स्टीयरिंग व्हील और डैश बोर्ड के फंक्शन काम करते हों.
Pic Credit: imouniroy Instagramएक्सटीरियर और इंटीरियर के अलावा पुरानी कार की फ्रेमिंग यानी ढांचे और अलाइनमेंट को भी चेक करना जरूरी है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके अलावा कार के टायर और पहिए की भी अच्छे से जांच करनी चाहिए. कार के टायरों की घिसावट उसे चलाने की कंडीशन बताती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramकार के निचले हिस्से पर रस्टिंग तो नहीं हो रही या कोई ऐसा कलपुर्जा तो नहीं है जो मिसिंग है, इसकी भी जांच जरूर करें.
Pic Credit: imouniroy Instagramअगर आप फर्स्ट टाइम बायर हैं, तो आप अपने भरोसेमंद मैकेनिक से इसकी जांच करने में मदद ले सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramवहीं आजकल कई कंपनियां प्री-चेक करके यूज्ड कार बेचती हैं और गारंटी भी देती हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramकई बार ऐसा होता है कि किसी पुरानी कार की उम्र ज्यादा नहीं होती, लेकिन उसका माइलेज बहुत कम होता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramऐसे में सेकेंड हैंड कार लेने से पहले आपको कार का माइलेज जरूर चेक करना चाहिए.
Pic Credit: imouniroy Instagramसेकेंड हैंड कार को लेने से पहले, पुराने मालिक से उसका टचअप, सर्विस कराने की बात जरूर कर लें.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके अलावा पुरानी कार का सौदा करते वक्त अपने भरोसेमंद मैकेनिक को ले जाना ना भूलें.
Pic Credit: imouniroy Instagram