पार्टी में कहीं करवा न बैठें फजीहत! ध्यान रखें ये बातें
क्रिसमस और नया साल बेहद नजदीक है. ऐसे में बहुत सारे लोग बाहर पार्टी करने का प्लान कर रहे होंगे.
इन आयोजनों में एल्कॉहलिक ड्रिंक्स ऑर्डर करना बेहद आम है. बहुत सारे लोग खास मौकों पर ही एल्कॉहलिक ड्रिंक्स पीते हैं.
एल्कॉहलिक ड्रिंक्स पीने के दौरान बहुत सारे कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनसे पार्टी का पूरा मजा किरकिरा हो सकता है.
ऐसे में यह जानना जरूरी है कि पार्टियों में किन बातों का ध्यान रखें. इस जानकारी का मकसद शराब सेवन को बढ़ावा देना बिलकुल नहीं है.
सही ड्रिंक ऑर्डर करें: नई ड्रिंक आजमाने से बचें. कई तरह की शराब के मिक्सचर या कॉकटेल पीने से भी बचना चाहिए.
ड्रिंक पीने का तरीका जानिए: हर ड्रिंक को पीने का एक तरीका होता है. जानकारी न होने पर लोगों के सामने आप नौसिखिए नजर आएंगे.
लिमिट में पिएं: बेहद सीमित मात्रा में पीएं. बीच-बीच में खूब पानी भी पिएं. सावर्जनिक कार्यक्रमों में आपको अपना ध्यान खुद ही रखना है.
ऑर्डर की शब्दावली: एल्कॉहलिक ड्रिंक्स ऑर्डर करने से जुड़े कुछ मूलभूत तकनीकी शब्द होते हैं, जिनकी जानकारी होना जरूरी है.
गिलास पकड़ने का तरीका: गिलास पकड़ने के तरीके से ड्रिंक्स को लेकर आपकी समझ का पता चलता है. गिलासों को बेस से ही पकड़ें.
उत्तेजित या नाराज न हों: ध्यान रखें कि नशे की हालत में झगड़ा करने पर गलती न होने पर भी लोग आपको ही कसूरवार ठहरा सकते हैं.
ज्यादा नशा होने पर क्या करें: खूब पानी पिएं. ब्लैक कॉफी जैसी चीज थोड़ी राहत दे सकती है. माउथवॉश से कुल्ला भी बदबू कम करेगा.
पीकर सोना जानलेवा: एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि बहुत ज्यादा नशे में होने के बाद सोने की कोशिश करना जानलेवा हो सकता है.
उल्टियां आए तो क्या करें: जानबूझकर उल्टी करने की कोशिश न करें वर्ना इससे पेट की मांसपेशियों को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है.
सुबह उठने के बाद क्या करें: सिरदर्द के लिए डॉक्टर की सलाह से कोई पेन रिलिवर ले सकते हैं. पानी या मिनरल्स युक्त बहुत ड्रिंक्स पिएं.