अब भी भारत में ज्यादातर चालक मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार को ड्राइव करना पसंद करते हैं.
किफायती होने के चलते मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली गाड़ियों की बिक्री भी खूब होती है.
आपको यह जानना जरूरी है कि, जितनी मैनुअल कार 'आम' है, उतनी ही इसकी ड्राइविंग 'ख़ास' है.
लोग मैनुअल कार चलाते समय बड़ी गलतियां करते हैं, उससे इंजन पर बहुत बुरा असर पड़ता है.
हम यहां आपको उन गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो मैनुअल कार चालक को नहीं करनी चाहिए.
कई चालक एक हाथ स्टीयरिंग व्हील जबकि दूसरा हाथ गियर लीवर पर रखते इससे गियर बॉक्स को भारी नुकसान हो सकता है.
क्लच पर पैर रखने से बचें. कई चालक अपने बाएं पैर को हमेशा क्लच पर रखते हैं, जिससे क्लच प्लेट को ही नुकसान पहुंचता है.
पहाड़ी इलाकों में ढलान पर गाड़ी को न्यूट्रल में शिफ्ट न करें. इससे गाड़ी के इंजन पर बहुत बुरा असर पड़ता है.
गाड़ी को निचले गियर में रखने पर ढलान पर भी गाड़ी पर आपका कंट्रोल बेहतर रहेगा.
आरपीएम पर नजर रखने से यह पता चलता रहेगा कि रेस देते वक्त गाड़ी के इंजन पर कितना दबाव पड़ रहा है.
गाड़ी की परफॉर्मेंस पर नजर रखने के लिए ड्राइवर को आरपीएम मीटर या टैकोमीटर पर नजर रखनी चाहिए.