अक्सर कार पुरानी होने के बाद माइलेज देना कम कर देती है.
ऐसा होने पर कार ज्यादा ईंधन कंज्यूम करना शुरू कर देती है, जिससे आपका खर्च बढ़ जाता है.
यहां हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ा सकते हैं.
आपकी कार का मेंटेनेंस बहुत जरूरी है. इसलिए, कार को समय पर सर्विस कराना चाहिए.
अगर आपकी कार समय से सर्विस होती रहेगी तो उसका माइलेज अच्छा रहेगा.
कोशिश करें कि कार के शीशे बंद रखकर ही कार ड्राइव करें.
बाहर की हवा कार के अंदर जाती है, जिससे कार को आगे बढ़ते रहने के लिए ज्यादा फोर्स लगाने की जरूरत होती है.
कार के टायर में एयर प्रेशर परफेक्ट होना चाहिए. अगर आपके कार के टायर में एयर प्रेशर कम होगा तो उसका आपकी कार के माइलेज पर असर पड़ता है.
कार में जितने लोगों के बैठने की क्षमता हो, उसी के अनुसार लोगों को बैठाना चाहिए.
अगर आप कार में उसकी क्षमता से ज्यादा लोगों को उसमें बैठाते हैं तो इसका सीधा असर आपकी कार के इंजन और साथ ही माइलेज पर पड़ता है.