15 July 2024
गर्मियों में AC, फ्रिज और घरों में शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट की घटनाएं बढ़ जाती हैं.
Credit: Pinterest
शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट के कई कारण हो सकते हैं. कुछ सावधानी अपनाकर ऐसे हादसे से बचाव कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
तारों पर लोड बढ़ना, हाई पावर के डिवाइस का प्रयोग, तारों का ढीला कनेक्शन, पुराना या डैमेज स्वीच, खाली तारों का आपस में चिपकने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
Credit: Pinterest
हर 6 महीने पर अपने सॉकेट, स्विच बोर्ड, बिजली की तार, प्लग आदि की जांच करें. घर में फ्यूज जरूर लगाएं, यह शॉर्ट सर्किट होने से बचाता है.
Credit: Pinterest
यदि कोई बहुत पुराना तार है जिसमें करंट आता हो या वे जल्दी गर्म हो जाता है उसे तुरंत बदल दें.
Credit: Pinterest
किसी भी टूटे तार पर बार-बार टेप चिपका कर इस्तेमाल न करें, इससे आग लग सकती है.
Credit: Pinterest
घर से बाहर जानें पर मेन स्वीच बंद कर जाएं, ज्यादा दिनों के लिए जा रहे हैं तो घर की पावर सप्लाई बंद कर दें.
Credit: Pinterest
गर्मी शुरू होने से पहले किचन में लगी चिमनी, रूम के AC, फ्रिज, सॉकेट, स्विच बोर्ड, बिजली की तार, प्लग की सर्विसिंग जरूर कराएं.
Credit: Pinterest
बाथरूम या शॉवर के पास स्विच बोर्ड न लगाएं, इससे आसानी से शॉर्ट सर्किट की घटना हो सकती है.
Credit: Pinterest