कूलर में कहीं पनप ना जाएं डेंगू के मच्छर, बारिश के मौसम में यूं करें सफाई

07 July 2024

बारिश के मौसम में कूलर के ठहरे हुए पानी में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को फैलाने वाले मच्छर पनपते है. इसलिए कूलर को सही तरीके से साफ रखना बेहद जरूरी है.

Image: Pinterest

आइये जानते हैं कि इन खतरनाक डिजीज से बचने के लिए कूलर की साफ-सफाई कैसे करना चाहिए. 

Image: Pinterest

हफ्ते में कम से कम दो बार कूलर का पानी पूरा ड्रेन करके बदले और उसके टैंक को अच्छी तरह से साफ करें. 

कूलर की नियमित सफाई 

Image: Pinterest

ब्लीचिंग पाउडर एक असरदार उपाय है, ये मच्छरों के अंडो को नष्ट कर देता है और उन्हें पनपने से भी रोकता है. 

ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल 

Image: Pinterest

जब कूलर का इस्तेमाल ना हो तब उसे ढक कर रखें. इससे मच्छर कूलर के अंदर प्रवेश नही कर पाएंगे.

कूलर को कवर करें

Image: Pinterest

अगर कूलर में कोई लीकेज हो तो उसे तुरंत ठीक कराएं क्योंकि कूलर में लीकेज होने से पानी बाहर निकलता है, जो मच्छर के पनपने के लिए उपयुक्त स्थान बनता है.

कूलर का रखरखाव 

Image: Pinterest

जब एक बार कूलर अच्छी तरह से सूख जाए तो इसमें पानी भर सकते हैं. 

सूखने के बाद भरें पानी 

Image: Pinterest

अगर कूलर लोहे का है और काफी पुराना है तो इसपर पेंट कर दें और एक दिन इसे सूखने के लिए रख दें. इससे मच्छर नहीं पनपेंगे. 

बॉडी पुरानी है या नई 

Image: Pinterest