सुबह जल्दी उठने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स

29 Aug 2024

Credit: Pinterest

अधिकतर लोगों को देर रात तक जागने की आदत होती है, लेकिन सुबह-सुबह उठा नहीं जाता. जिसकी वजह से काफी कामकाज चौपट होते हैं.

Credit: Pinterest

आप अपनी देर रात सोने की आदत को सुधारकर अपनी जिंदगी में अहम बदलाव ला सकते हैं.

Credit: Pinterest

हमेशा एक फिक्स टाइम पर सोने और उठने की आदत डालें.

Credit: Pinterest

अगर आप जल्दी सोएंगे तो 7-8 घंटे सो पाएंगे, इससे आप सुबह तरोताजा महसूस करेंगे.

Credit: Pinterest

सोने से 2 घंटे पहले मोबाइल, टीवी बंद कर दें. हो सके तो रात में बुक्स पढ़ने की आदत डाल लें.

Credit: Pinterest

रात को जल्दी खाना खाने की आदत डालें, सोने से 2 घंटे पहले खाना खा लें, इससे अच्छी नींद आएगी.

Credit: Pinterest

कई लोग सुबह उठकर फिर सो जाते हैं, इसलिए एक बार नींद खुलते ही कमरे की लाइट जला दें या बिस्तर से उठकर टहलना शुरू कर दें.

Credit: Pinterest

सोने से पहले अपने अलार्म क्लॉक को दूर रखें, नहीं तो आप अलार्म बंद कर फिर से सो जाएंगे.

Credit: Pinterest

कई लोग 4-5 अलार्म लगा कर सोते हैं, ऐसा करने से बचें. ऐसे में नींद खराब होती है और पूरा दिन भी.

Credit: Pinterest

सोने से पहले कंफर्टेबल कपड़ा पहनें और दिन की सभी टेंशन को भूलकर सो जाएं.

Credit: Pinterest