2 March, 2022

सिंगल चार्ज में 220 KM! ये हैं बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स

पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में लोगों के लिए बाइक चलाना भी काफी महंगा हो गया है. 

Pic credit: obenev.com/

ऐसे में इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है.

Pic credit: obenev.com/

यहां हम आपको 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

Pic credit: obenev.com/

Oben Rorr अभी कुछ महीने पहले लॉन्च हुआ है. दो घंटे में चार्ज होने के बाद यह बाइक 150 किमी तक की रेंज देती है.

Pic credit: obenev.com/

Joy e-bike Monster सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है.

Pic credit: joyebike.com/

Revolt की RV 400 को चार्ज होने में साढ़े 4 घंटे का वक्त लगता है. सिंगल चार्ज में ये बाइक 150 किलोमीटर चलती है.

Pic credit: revoltmotors.com/

komaki ranger बाइक सिंगल चार्ज पर 220 किलोमीटर की रेंज देती है. 

Video credit: komaki.in/

Tork Kratos एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक 180 किलोमीटर की रेंज देती है.

Pic credit:torkmotors.com/
यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...