कोरोना काल में बड़े पैमाने पर लोग बेरोजगार हुए हैं.
ऐसे में कई छोटे बिजनेस हैं, जो आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं.
कोचिंग क्लासेस- कोरोना काल में ऑनलाइन कोचिंग की ओर लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है.
आप घर बैठे पहले आस-पड़ोस के बच्चों को घर में ही ट्यूशन दे सकते हैं.
जब बच्चे ज्यादा हो जाएं तो फिर कोचिंग इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं. इसमें बेहतर आमदनी है.
ब्लॉगिंग- अगर आप लिखने के शौकीन हैं तो घर बैठे ज्ञान को बांट सकते हैं.
इसके अलावा आप यूट्यूब पर विडियो अपलोड कर सकते हैं. इससे अच्छी कमाई हो सकती है.
ऑनलाइन बिजनेस- फ्लिपकार्ट-अमेजन जैसी वेबसाइट के जरिए आप प्रोडक्ट बेच सकते हैं.
प्लेसमेंट सर्विस- आप अपने घर में प्लेसमेंट एजेंसी खोल सकते हैं.
बड़ी कंपनियों से टाई-अप कर आप अपनी एजेंसी के जरिए रोजगार दे सकते हैं.
ट्रांसलेटर- अगर आपका ट्रांसलेशन अच्छा है तो ये एक बेहतर पार्ट टाइम जॉब है.
इसके अलावा वेबसाइट डिजाइनर और डेवलेपर की खास डिमांड है.
आप मोबाइल ऐप और बेवसाइट बनवाने का काम शुरू कर सकते हैं.