5 लाख से कम में जबर्दस्त माइलेज वाली 5 कारें 

By: Meenakshi Tyagi 10 October 2021

अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं, और आपका बजट 5 लाख रुपये तक है तो फिर आज हम आपको इस रेंज में 5 कारों के बारे में बताने वाले हैं. 

इस कड़ी में पहला नाम भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी ऑल्टो का आता है. कंपनी की यह एंट्री-लेवल हैचबैक कार है. 

ऑल्टो की एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख से 4.48 लाख रुपये के बीच है. कंपनी के मुताबिक, पेट्रोल इंजन में 22.05kmpl तक माइलेज देती है. 

रेनॉ क्विड ने भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. इसकी शुरुआती कीमत 3.12 लाख रुपये से 5.31 लाख रुपये के बीच है. 

कंपनी का दावा है कि क्विड 22.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. 

मारुति सुजुकी की एक और कार एस-प्रेसो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है. मिनी एसयूवी S-Presso की शुरुआती कीमत 3.70 लाख रुपये है. 

एसप्रेसो पेट्रोल के STD और LXi में 21.4 किलोमीटर और VXi और VXI+ वेरिएंट में 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. 

एंट्री लेवल हैचबैक कारों के सेगमेंट में हुंडई Santro भी मजबूत खिलाड़ी है. सैंट्रो की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.67 लाख से 6.35 लाख रुपये के बीच है. 

सैंट्रो एक लीटर पेट्रोल में 20.3 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. जबकि सीएनजी वाली सैंट्रो 30.48 31.59 किमी/किग्रा माइलेज देने में सक्षम है. 

एंट्री लेवल हैचबैक कारों में टाटा की टियागो सबसे सुरक्षित कार है. टाटा टियागो की AMT ट्रांसमिशन वेरिएंट 23.84kmpl का माइलेज देती है. 

Tata Tiago की कीमत 4.85 लाख रुपये से 6.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह कार 9 वेरिएंट में उपलब्ध है. 

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...