9 Jan, 2023
By: Aajtak.in
इन SUVs ने मचाया तहलका! लोग जमकर खरीद रहे ये 5 गाड़ियां
ये हैं दिसंबर की टॉप सेलिंग SUVs
दिसंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV's की लिस्ट भी सामने आ गई है. आइए नजर डालते हैं इस महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 टॉप SUV के बारे में
Tata Nexon
टाटा नेक्सन ने दिसंबर 2022 में में सबसे ज्यादा 12,053 यूनिट्स की बिक्री की. नेक्सॉन एसयूवी पेट्रोल, डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल वर्जन में भी उपलब्ध है.
Maruti Suzuki Breza
ब्रेजा ने दिसंबर 2022 में 11,200 यूनिट्स की बिक्री की. नई ब्रेजा में मारुति सुजुकी ब्रेजा में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन लगा है.
Tata Punch
यह माइक्रो एसयूवी भी 10,586 यूनिट्स के साथ बिक्री के मामले में तीसरे नंबर रही है. इस SUV में कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन लगा है.
Hyundai Creta
दिसंबर 2022 में 7609 इकाइयों की बिक्री की. इस SUV में एक 1.5-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है.
Scorpio-N
पिछले महीने 7,000 यूनिट्स की बिक्री की. Scorpio-N को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. सभी गाड़ियों की डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.
Click Here