SUV का दम, CNG वाला माइलेज! आ रही नई Hyryder

8 March, 2022

दिग्गज मोटर कंपनी टोयोटा  मिड-साइज़ एसयूवी Hyryder का नए CNG वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये देश की पहली SUV होगी जिसे कंपनी फिटेड CNG किट होगी. इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इससे पहले कंपनी ने इसे रेगुलर पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन के साथ इसी साल बाजार में पेश किया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सामान्य कीमत 10.48 लाख से 18.99 लाख रुपये के बीच है. सीएनजी मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बताया जा रहा है कि इसका CNG वेरिएंट 26.1 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

टोयोटा की ये एसयूवी स्ट्रांग हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड दोनों इंजन विकल्प के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दावा है कि स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 Km/l, माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट 21.12 Km/l और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.39 Km/l तक का माइलेज देने में सक्षम है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का के-सीरीज़ इंजन इस्तेमाल करेगी, जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन गियरबॉक्स से लैस होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

फिलहाल ये एसयूवी कुल चार वेरिएंट्स में आती है, जबकि इसका सीएनजी मॉडल कुल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कीमत में ये रेगुलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले तकरीबन 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है, जल्द ही इसकी कीमत का खुलासा होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कंपनी फिटेड सीएनजी किट के अलावा इस एसयूवी के एक्सटीरियर या इंटीरियर में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 मौजूदा Hyryder में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ट्वीन एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, 17 इंच का अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट्स मिलते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अन्य फीचर्स में पैनारोमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कंपनी सीएनजी वेरिएंट्स में भी इन फीचर्स को शामिल करेगी. बीते दिनों टोयोटा ने बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Glanza के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च किया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram