अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि उनकी बाइक और स्कूटी माइलेज नहीं दे रही है.
कई बार वो इस समस्या को लेकर सर्विस सेंटर तक पहुंच जाते हैं. लेकिन समस्या दूर नहीं होती है.
दरअसल पेट्रोल दिनोदिन महंगा होता जा रहा है और लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.
ऐसे में आप इन 7 टिप्स की मदद से खुद अपने टू-व्हीलर की माइलेज बढ़ा सकते हैं.
जब भी आप अपनी बाइक से सफर करें तो सबसे पहले स्पीड का ध्यान रखें. बाइक को एक समान स्पीड में चलाने की कोशिश करें.
आप टू-व्हीलर पर जितना वजन देंगे, इंजन पर उतना दबाव बढ़ेगा. इंजन पर दबाव बढ़ने से पेट्रोल ज्यादा खर्च होगा.
हमेशा टू-व्हीलर पर अधिकतम दो लोग ही सफर करें. ट्रिपलिंग टू-व्हीलर के लिए हर तरह नुकसानदेह है.
हफ्ते में एक बार टायर की हवा जरूर चेक करें. कम हवा से भी बाइक के माइलेज पर असर पड़ता है.
सभी टू-व्हीलर स्पीडोमीटर में इकोनॉमी मोड की सुविधा मिलती है. इसे माइलेज बेहतर करने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
बाइक के इंजन में हवा एयर फिल्टर के माध्यम से जाती है. फिल्टर गंदा हो पर इंजन को पर्याप्त हवा नहीं मिलती है.
है. इससे बाइक की परफॉर्मेंस के के साथ-साथ माइलेज पर असर पड़ता है.
बाइक के RPM को हमेशा मिनिमम रखें. वहीं सही स्पीड और समय पर गियर शिफ्ट करने से बाइक की माइलेज बढ़ेगी.
बाइक की माइलेज आसानी से बढ़ाने के लिए बाइक की नियमित रूप से मरम्मत करवानी चाहिए. इंजन ऑयल को एक नियमित अंतराल पर चेंज करवाएं.