कई बार बाइक चलाते हुए वह अचानक बंद हो जाती है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसकी वजह उसे चलाने वाली बैटरी की लाइफ खत्म हो जाना होती है.
Pic Credit: urf7i/instagramऐसे में वह किक मारने या सेल्फ बटन दबाने से भी स्टार्ट नहीं होती. इसके चलते लोग परेशानी में फंस जाते हैं.
अगर आपके साथ भी बाइक चलाते हुए कभी ऐसी घटना हो जाए तो आप घबराएं नहीं.
Pic Credit: urf7i/instagramसबसे पहले अपनी बाइक का पेट्रोल देखें, फिर गाड़ी का स्पार्क प्लग निकाल कर साफ कर दें.
Pic Credit: urf7i/instagramअगर अब भी आपकी गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है. मोटरसाइकिल को सबसे पहले डबल स्टैंड पर डालना होता है,
Pic Credit: urf7i/instagramइसके बाद मोटरसाइकिल अगर न्यूट्रल पर है तो आपको इसे टॉप गियर में लगाना होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramअब आपको मोटरसाइकिल के पिछले टायर के पास ऐसी पोजीशन में बैठना है जिससे आप टायर को गति की दिशा में हाथ से तेजी के साथ चला सकें.
Pic Credit: urf7i/instagramआपको ऐसा दो तीन बार करना है उसके बाद बाइक स्टार्ट हो जाती है.
Pic Credit: urf7i/instagram