12 Feb 2024
Credit: Aaajtak.in
वसंत के आगमन के मौके पर दिल्ली में ट्यूलिप महोत्सव चल रहा है. इसका आयोजन NDMC की ओर से किया गया है. 10 फरवरी से महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है जो 21 फरवरी तक चलेगा.
इसके लिए एनडीएमसी द्वारा नीदरलैंड से तीन लाख ट्यूलिप बल्ब मंगवाए गए हैं. इसके अलावा डच दूतावास ने 40,000 फूल दिए थे.
12 दिवसीय का यह महोत्सव प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा.
अगर आप भी फूलों के शौकीन हैं, और इसका आनंद उठाना चाहते हैं तो ट्यूलिप फेस्टिवल में जा सकते हैं.
दिल्ली के चाणक्यपुरी शांतिपथ पर ट्यूलिप फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. इसमें प्रवेश निःशुल्क रखा गया है.
अगर आप मेट्रो से जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी स्टेशन लोक कल्याण मार्ग है, फिर आपको ऑटो लेना पड़ेगा.
कार से आने वाले लोगों के लिए शांति पथ के पास पार्किंग सुविधा उपलब्ध है.
ट्यूलिप महोत्सव में प्रदर्शनी, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के साथ-साथ फूड फेस्टिवल आदि कई इवेंट देखने को मिलेंगे.