बार-बार सूख जाता है तुलसी का पौधा, जानें कैसे करें केयर

By Aajtak.in

March 12, 2023

अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा है तो इसकी केयर आपको दूसरे पौधों से ज्यादा करनी पड़ती है.

अगर तुलसी के पौधे की सही तरह से देखभाल न की जाए तो यह सूखना शुरू हो जाता है. 

अगर आपका तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसे दोबारा हरा-भरा बनाने के लिए आप कुछ खास टिप्स को फॉलो करें.

नीम की पत्तियां आपके पौधे को सूखने से बचा सकती हैं. सूखी नीम की पत्तियों का 2 चम्मच पाउडर बनाकर पौधे की मिट्टी में मिक्स कर दें.

तुलसी के पौधे को अधिक नमी की जरूरत नहीं होती. ऐसे में पानी कम ही डालें. अगर आपको पानी ज्यादा लग रहा है तो आसपास खोदकर सूखी मिट्टी मिला दें.

तुलसी के पौधे को धुएं और तेल से दूर रखें और हर रोज इसकी पत्तियां तोड़ने से बचें. याद रहे तुलसी के पौधे में जूठा पानी न डालें.