19 May, 2022

 TVS का धांसू ई-स्कूटर लॉन्च, मिलेगा 140KM तक का माइलेज

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube का नया मॉडल लॉन्च किया है.

Pic credit: TVS motors

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 3 वैरिएंट लॉन्च किए हैं.

Pic credit: TVS motors

ये हैं TVS iQube, TVS iQube S और TVS iQube ST. 

Pic credit: TVS motors

इसमें से, कंपनी ने दो वैरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है. 

Pic credit: TVS motors

TVS iQube ST को प्री-बुक कराया जा सकता है. वहीं इसकी डिलीवरी भी तुरंत शुरू कर दी जाएगी. 

Pic credit: TVS motors

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब पहले से ज्यादा रेंज मिलेगी. 

Pic credit: TVS motors

 इसके बेसिक वैरिएंट और iQube S वैरिएंट में 100 KM की रेंज मिलेगी. 

Pic credit: TVS motors

 ST वैरिएंट 140 KM की रेंज देगा. पहले TVS iQube सिर्फ 75 किमी की ही रेंज देता था.

Pic credit: TVS motors

 बेसिक वर्जन और एस वैरिएंट में 78 किमी प्रति घंटा की टॉप-स्पीड होगी. जबकि एसटी वैरिएंट 82 किमी प्रति घंटा की स्पीड के साथ आएगा. 

Pic credit: TVS motors

दिल्ली में FAME 2 और राज्य की सब्सिडी के साथ इसके बेसिक मॉडल की कीमत 98,564 रुपये है. 

Pic credit: TVS motors

जबकि S वैरिएंट की कीमत 1.08 लाख रुपये है. कंपनी जल्द ही ST वैरिएंट की कीमत भी बताएगी. 

Pic credit: TVS motors
यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More