16 March 2024
आधार कार्ड आज के वक्त में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. बैंक खाते से लेकर होटल में बुकिंग तक के लिए आधार कार्ड की जरूरत लगती है.
ऐसे में आधार कार्ड में आने वाले हर किसी अपडेट के बारे में हमे जानकारी होना जरूरी है.
UIDAI ने कहा कि जिन्होंने पिछले 10 साल से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया उन्हें तुरंत इसे अपडेट कर लेना चाहिए.
आपको बता दें कि यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अभी ग्राहकों को फ्री में आधार कार्ड अपडेट की सुविधा दी जा रही है.
UIDAI की तरफ से यह सुविधा पहले 14 मार्च तक के लिए रखी थी लेकिन अब कंपनी ने फ्री आधार अपडेट की लास्ट डेट बढ़ा दी है.
आधार कार्ड यूजर्स अब अपने आधार कार्ड को 14 जून तक फ्री में अपडेट करा सकते हैं.
अगर आप आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करना चाहते हैं तो यह सारे काम आनलाइन पूरी तरह से फ्री में हो जाएंगे.
लेकिन बायोमैट्रिक अपडेट के लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा. अगर आप आधार केंद्र में से अपने आधार कार्ड को अपडेट कराते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा.
फ्री में आधार को अपडेट करने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
अब आपको आधार अपडेट के सेक्शन पर जाना होगा. अब आपको जो भी जानकारी अपडेट करनी है उस पर जाएं.
अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. अब आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाएगा.
अपनी सभी डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद एड्रेस अपडेट तके लिए मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.