21 Jan, 2023 By: Aajtak.in

बेहतर स्पेस, जबरदस्त माइलेज! जल्द आ रहीं ये शानदार कारें 

इंडियन मार्केट में CNG कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इस साल सीएनजी किट से लैस कई वाहनों के लॉन्च होने की संभावनाएं हैं. 

यदि आप किफायती सीएनजी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आने वाले वक्त में लॉन्च होने जा रही इन मॉडलों पर नजर डाल सकते हैं. 

Maruti Brezza CNG 

इस वाहन में 1.5L Bi-Fuel CNG इंजन दिया जा सकता है. यह वाहन एक्सएल 6 सीएनजी मोड में 86.7 Bhp की पावर और 121 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Maruti Brezza CNG 

इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जा सकता है. इस वाहन के बारे में अन्य जानकारियां लॉन्च से कुछ वक्त पहले शेयर की जा सकती हैं. 

Tata Altroz CNG 

इस वाहन में 1.2L रेवोट्रॉन बाई-फ्यूल इंजन दिया जाएगा जो 77 bhp और 97nm का पीक पावर और टॉर्क जनरेट करता है. 

Tata Altroz CNG 

Altroz को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिला हुआ है. कार के डिजाइन से लेकर केबिन तक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. 

Tata Punch CNG 

कंपनी अपनी इस SUV का भी सीएनजी वर्जन जल्द लॉन्च कर सकती है. इस वाहन में ट्विन-सिलेंडर iCNG किट दी जा सकती है. 

Tata Punch CNG 

टाटा पंच सीएनजी भारत में सबसे ज्यादा फीचर्स से लैस सीएनजी कारों में से एक हो सकती है. सभी कारों की विस्तृत डिटेल्स नीचे देखें. 

Click Here