पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप का दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड कार है, जिसे शहरी क्षेत्र में डेली कम्यूट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
कंपनी के मुताबिक, इस कार में दो व्यस्क और एक बच्चा आसानी से बैठ सकता है. बेहद ही आकर्षक लुक वाली इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में दो दरवाजे दिए गए हैं.
कार में आगे की तरफ सिंगल सीट दिया गया है जो चालक के लिए है और पीछे की सीट को थोड़ा चौड़ा बनाया गया है, जिस पर एक व्यस्क और बच्चा बैठ सकता है.
ड्राइविंग सीट के बगल में दरवाजे पर अंदर की तरफ एक फोल्डिंग ट्रे दिया गया है, जिस पर आप लैपटॉप रख सकते हैं. कार में पैनरोमिक सनरूफ दिया गया है.
कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का रेंज देती है. इसमें जो सोलर पैनल है, उसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद इसकी रनिंग कॉस्ट महज 80 पैसे प्रतिकिलोमीटर पड़ती है. कार की बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.