देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक साइकिल बाजार के बीच Voltron Motors ने एक और बढ़िया विकल्प पेश किया है.
इस ई-साइकिल की फुल चार्जिंग की लागत 4 रुपये तक आती है और ये सिंगल चार्ज में 100 किमी तक जा सकती है.
Voltron Motors ने अपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल के दो मॉडल VM 50 और VM 100 लॉन्च किए हैं.
इन इलेक्ट्रिक साइकिल्स की रेंज सिंगल चार्ज में 75 किमी से लेकर 100 किमी तक जाने की है.
फुल चार्ज करने की लागत 4 रुपये से भी कम है. हालांकि राज्यों के हिसाब से बिजली दरों पर खर्च थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है.
Voltron Motors के सीईओ प्रशांत कुमार का दावा है कि ये देश की पहली डबल सवारी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हैं.
इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. VM 50 की कीमत 35,000 रुपये है. जबकि VM 100 की कीमत 39,250 रुपये है.
इलेक्ट्रिक साइकिल होने की वजह से ग्राहकों को किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है. इसे काले, पीले, नीले और लाल रंगों में पेश किया गया है.