वॉल्वो ने लॉन्च किए ये दो धांसू लग्जरी कार

21th October 2021 By:Sachin Dhar Dubey

स्वीडन की कार कंपनी वॉल्वो (Volvo) ने भारतीय बाजार में S90 और XC60 के फेसलिफ्ट पेट्रोल हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च कर दिया है. 

दोनों की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 61.90 लाख रुपये रखी गई है.

इन दोनों स्वीडिश कारों को सिंगल टॉप-स्पेक B5 इंस्क्रिप्शन ट्रिम में लॉन्च किया गया है. 

नई S90 B5 इंस्क्रिप्शन सेडान और XC60 बी5 इंस्क्रिप्शन एसयूवी में 48 वोल्ट की बैटरी के साथ 1,969 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है. 

नई वॉल्वो XC60 फेसलिफ्ट का इसी साल ग्लोबल डेब्यू हुआ था. जबकि फेसलिफ्टेड S90 ने फरवरी 2020 में अपनी शुरुआत की थी.

वॉल्वो XC60 फेसलिफ्ट क्रिस्टल व्हाइट पर्ल, ऑस्मियम ग्रे, ओनिक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू, पाइन ग्रे और फ्यूजन रेड रंगों में उपलब्ध है. 

जबकि फेसलिफ्टेड S90 को क्रिस्टल व्हाइट, ब्राइट सिल्वर, ओनिक्स ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर में पेश किया गया है. 

दोनों कारें 2.0 लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस हैं. हालांकि फेसलिफ्टेड Volvo XC60 और S90 को एक मैकेनिकल अपडेट मिला है. 

पुराने XC60 और S90 में 2.0 लीटर डीजल इंजन है. वहीं फेसलिफ्टेड वर्जन में नया माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल सेट-अप मिल रहा है. 

यूटिलिटी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...