वोटर कार्ड पर गलत हो गई है नाम की स्पेलिंग तो घर बैठे ऐसे करें सुधार

23 Feb 2024

जब आप वोट डालने जाते हैं तो जरूरी होता है अपना वोटर कार्ड साथ ले जाना. 

वोटर कार्ड मुख्य रूप से तो मतदान के लिए ही काम आता है, लेकिन ये आपके पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है. 

वोटर कार्ड पर नाम, जन्मतिथि और प्रोफाइल फोटो के साथ आपके घर का पूरा पता भी लिखा होता है.

कई बार होता है कि आपके वोटर कार्ड पर आपके नाम की स्पेलिंग गलत छप जाती है. 

आज हम आपको इसे ठीक करने का तरीका बता रहे हैं. आप घर बैठे आसानी से वोटर कार्ड पर अपने नाम की स्पेलिंग में सुधार कर सकते हैं. 

इसके लिए सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल http://www.nvsp.in पर जाकर वहां लॉगइन करें. 

जान लीजिए तरीका

फिर, करेक्शन ऑफ एंट्रीज इन इलेक्टोरल रोल पर टैप रें. 

इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें फॉर्म 8 पर क्लिक करना है. 

यहां से आप एक्चुअल पेज पर चले जाएंगे, जहां पर मतदाता कार्ड सुधारवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

इसके बाद जरूरी डिटेल्स डालकर आगे बढ़ें. इस पेज पर आपको माई नेम के ऑप्शन पर टैप करना है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपको वोटर आईडी में सिर्फ अपने नाम को बदलवाना है. 

इसके बाद अपने शहर को सेलेक्ट करें. नेक्स्ट स्टेप में आपसे तारीख पूछी जाएगी, इसके लिए आपको उसी दिन की तारीख चुननी होगी, जब आप ऑनलाइन अप्लाई कर रहे होंगे. 

इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे जरूरी डिटेल्स भरनी हैं. आखिर में दी गई सभी जानकारी को वेरिफाई करें और सबमिट टैब पर क्लिक करें.