क्या होता है Belated ITR, कब और क्यों होता है फाइल? जानें सबकुछ

31 Jan 2024

Credit: Freepik

जब कोई करदाता आखिरी तारीख तक भी किसी साल के लिए अपना टैक्स नहीं भर पाता है, तो उसके सामने Belated ITR भरने का ही विकल्प होता है. 

Belated ITR

Credit: Freepik

यानी जब कोई आखिरी तारीख के बाद आईटीआर फाइल करता है तो उसे Belated ITR कहा जाता है.

Belated ITR

Credit: Freepik

अगर आप Belated ITR भरते हैं तो इसका सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि आपको लेट फीस चुकानी होती है. 

Belated ITR

Credit: Freepik

अगर आपकी टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपये से कम है तो आपको आईटीआर भरते वक्त 1000 रुपये की पेनाल्टी चुकानी होगी. 

Belated ITR

Credit: Freepik

वहीं, अगर आपकी टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपये से अधिक है तो आपको 5000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा.

Belated ITR

Credit: Freepik

सामान्य आईटीआर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 139(1) के तहत भरा जाता है, जबकि Belated ITR सेक्शन 139(4) के तहत भरा जाता है.

Belated ITR

Credit: Freepik